कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुये जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिकायतों की रोकथाम एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला चिकित्सालय धौलपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टीम समन्वयक शोभित सक्सैना को नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीरेन्द्रसिंह, किशन यादव व विशन स्वरूप, दोपहर 2.00बजे से रात्रि 8 बजे तक संजीव गुप्ता, राजकुमार शर्मा व राहुत तिवारी तथा रात्रि 8.बजे से प्रातः8.बजे तक सुभाष, धर्मेन्द्र कुमार यादव व चांद खॉ कोरोना वायरस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेगें। कन्ट्रोल रूम का फोन नं.05642-220738 रहेगा।
शिकायतों की रोकथाम एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला चिकित्सालय धौलपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया