रायपुर, वाहनों की बिक्री समय-सीमा के भीतर करने के लिए आॅटोमोबाइल्स कंपनियों और डीलरों ने दिवाली जैसे आॅफरों की लांचिंग कर दी है, वहीं स्टाॅक निकालने को लेकर राजधानी के आॅटोमोबाइल्स कारोबारियों ने परिवहन विभाग में आयुक्त से मुलाकात करते हुए 31 मार्च तक के लिए मोहलत मांगी है। कारोबारियों ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया जाये, ताकि स्टाॅक में रखे हुएा बीएस-4 वाहनों की बिक्री की जा सके।
वाहनों की बिक्री समय-सीमा के भीतर करने के लिए आॅटोमोबाइल्स कंपनियों और डीलरों ने दिवाली जैसे आॅफरों