पुलिस ने एक ऐसे स्मेक तस्कर को गिरफ्तार किया
छह लाख कीमत की स्मेक के साथ 1 गिरफ्तार


 


ग्वालियर।शहर के महाराज पूरा थाना पुलिस ने एक ऐसे स्मेक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए थे। पुलिस ने इसे छह लाख कीमत की स्मेक के साथ उस समय पकड़ लिया जब वह स्मेक की खेप लेकर कल रात ग्वालियर आया था।  पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्मेक तस्कर उत्तर प्रदेश से यहां आया है। पिन पॉइंट सूचना पर पुलिस ने उसे 60 ग्राम स्मेक के साथ पकड़ लिया... पुलिस के मुताबिक इस स्मेक की किमत लगभग छह लाख रुपये है। पकड़े गए युवक मुन्ना गुर्जर ने जो खुलासा किया वह चोकाने वाला था। उसने पुलिस को बताया कि वह स्मेक लेकर अक्सर यहाँ आता है और उसके ग्राहकों में ज्यादातर छात्र हैं। वह खरीदार की काल आने पर उन्हें अपने सुरक्षित ठिकाने पर बुलाकर स्मेक की सप्लाई कर देता है। पुलिस ने इस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि इसके तार कहाँ तक जुड़े हुए हैं